Last Updated:
Firozabad News: फिरोजाबाद में पंजीकृत बुनकरों को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड 15 दिन की फ्री सोलर चरखा ट्रेनिंग देगा. हाथ से चलने वाले चरखों की जगह अब आधुनिक सोलर बेस्ड चरखे उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रशिक्षण के बाद चयनित बुनकरों को चरखे वितरित किए जाएंगे. आवेदन नजदीकी खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में किए जा सकते हैं.
फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद में बुनकरों को अब सोलर से चलने वाले चरखों की फ्री ट्रेनिंग कराई जाएगी. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पंजीकृत बुनकरों को स्वरोजगार देने के लिए सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है. जिसमें सूत कातने वाले बुनकरों को ट्रेनिंग देने के बाद सोलर चरखा बांटे जाएंगे. इसके लिए बुनकर अपने नजदीक खादी ग्रामोद्योग पर संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड द्वारा आवेदन शुरू हो गए हैं.
सोलर बेस्ड चरखों की कराई जाएगी फ्री ट्रेनिंग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बांटे जाएंगे चरखे
फिरोजाबाद खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ओमप्रकाश चक ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि फिरोजाबाद में बुनकरों को अब अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होगी. हाथ से चलने वाले चरखों के बजाय अब उनके लिए नए मॉडल से तैयार चरखे दिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत सोलर चर्खा प्रशिक्षण एवं वितरण योजना में सभी पंजीकृत बुनकरों की ट्रेनिंग कराई जाएगी. यह ट्रेनिंग लगभग 15 दिन चलेगी. इसके लिए सभी बुनकर अपने नजदीक खादी ग्रामोद्योग पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री कराई जाएगी. इसके बाद चयनित बुनकरों को सोलर बेस्ड चरखा भी वितरित किए जाएंगे.
सोलर चरखे से कर सकेंगे अच्छी कमाई, स्वरोजगार से जुड़ने का मिलेगा मौका
अधिकारी ने बताया कि खादी की समस्त सस्थाएं जो एमडीए खादी बोर्ड द्वारा संचालित हैं उनको निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी बुनकरों जिनको नए मॉडल बेस्ड चरखों की आवश्यकता है. उनके लिए ट्रेनिंग कराने के आवेदन जमा करें. विभाग द्वारा सभी जगहों से लक्ष्य मिलने के बाद डिमांड शासन को भेजी जाएगी. इस बार सोलर से चलने वाले चरखों को बांटा जाएगा. ये चरखे कम समय में अधिक पैदावार करेंगे और इस बुनकरों की आय भी बढ़ेगी. वहीं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए न्यू मॉडल बेस्ड चरखों को जल्द बांटा जाएगा.
About the Author

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें



